सिद्धार्थ, फरवरी 3 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। भवानीगंज थाना क्षेत्र के सेखुई ताज गांव की एक महिला ने कुछ लोगों पर धोखाधड़ी कर बैनामा कराने का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर देकर क्रेता, गवाह के साथ-साथ मामले में संलप्ति लेखपाल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सेखुई ताज गांव की निवासी रूमन देवी पत्नी राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके ससुर का मानसिक संतुलन पिछले छह माह से ठीक नहीं है। उनका इलाज चल रहा है। इस बीच सेहरी खास के टोला मरशतवा गांव निवासी एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उनसे कुछ जमीन बैनामा करा लिया है। इसमें गवाह बलरामपुर जनपद के निवासी हैं। जिस जमीन को बैनामा कराया गया है वह सड़क के किनारे कामर्शियल भूमि है। साजिश करके बैनामा लिया गया है। आरोप है कि इस मामले में लेखपाल भी संलिप्त है। पीड़िता ने मामले में सभी आरोपियों पर ...