अमरोहा, सितम्बर 17 -- गजरौला। युवक के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 8600 रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित के फोन पर मैसेज आने पर घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला गांधी नगर भरतीयाग्राम निवासी कमलेश सिंह पुत्र श्याम सुंदर सिंह के बैंक खाते से 17 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति ने 8600 रुपये निकल लिये। पीड़ित के फोन पर मैसेज आने पर घटना की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...