कानपुर, जनवरी 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कैंट स्थित लखनऊ डायोसिशन ट्रस्ट एसोसिएशन (एलडीटीए) की संपत्ति को षड्यंत्रपूर्वक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हस्तांतरित व लीज किए जाने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही क्राइस्ट चर्च कंपाउंड मालरोड की संपत्ति भी शामिल है। ट्रस्ट के संपत्ति सुरक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। ट्रस्ट के संपत्ति सुरक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह ने पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल से शिकायत की थी। दर्ज मुकदमे के अनुसार कैंटोनमेंट कानपुर में स्थित ट्रस्ट की संपत्ति परिसर संख्या 143 जिसे मेमोरियल वेल गार्डन के नाम से जाना जाता है, को आरटी डायस और उनके पुत्र संजय डायस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कामरान, रहमान और उनके परिजनों के नाम हस्तांतरित कर दिया गया। आरोप है कि इसके बदले करोड़ों रुपये का अवैध लाभ लिया गय...