शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- पुवायां। पुलिस ने धोखाधड़ी कर जमीन का फर्जी बैनामा करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव डेलखेड़ा निवासी अजय सिंह पुत्र रामचंद्र ने न्यायालय में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि छोटे लाल पुत्र बोदिल ने फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन का बैनामा कर दिया। तथा पीड़ित से दो लाख नब्बे हजार रुपए ऐंठ लिए। जिसके बाद पीड़ित को जब जानकारी हुई कि उसके साथ ठगी की गई है तो उसने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और रविवार को पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...