नोएडा, सितम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कंपनी के निदेशक ने चार लोगों पर धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के निदेशक पवन कुमार ने न्यायालय को बताया कि नोएडा के नगला नगली गांव में उनकी जमीन है। उनका आरोप है कि करतार सिंह, हृदय पाल सिंह, वीणा और रामबली ने धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कर लिया। आरोप है कि पीड़ित की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि वह आरोपियों को जानते व पहचानते नहीं है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है क...