हापुड़, जनवरी 28 -- हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर स्थित कृषि भूमि में सहखातेदारों के साथ धोखाधड़ी कर हिस्से से अधिक भूमि का फर्जी ढंग से बैनामा कराने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़ित सहखातेदारों ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। अब न्यायालय के आदेश पर हाफिजपुर पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी सुनील सैनी ने बताया कि वह और ईश्वर चंद सैनी की हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में लगभग 4.95 हेक्टेयर भूमि में सहखातेदार हैं। उक्त भूमि में जिला बुलंदशहर के मुरारीनगर खुर्जा क्षेत्र के शिकारपुर रोड के करन सिंह भी सहखातेदार थे। जिनकी मृत्यु के ब...