गाज़ियाबाद, जून 18 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने कई लोगों से 5.70 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपी ने सामान मंगाकर भुगतान नहीं किया। पीड़ितों की शिकायत पर मंगलवार को आरोपी और उसकी पत्नी समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साहिबाबाद में डीएलएफ निवासी शशिकांत शर्मा की जेएमडी कम्युनिकेशंस के नाम से दुकान थी, जिसमें वह मोबाइल और स्मार्ट टीवी समेत बिजली के उपकरण बेचता था। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि शशिकांत, उसकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा, सहयोगी गोपाल गुप्ता, नितिन, रवि और अनुज के खिलाफ ट्रेडिंग कारोबारी अजय समेत कई लोगों ने शिकायत दी थी। वह कई साल से शशिकांत को मोबाइल और टीवी की सप्लाई कर रहे थे। साल 2021 से जनवरी 2025 तक शशिकांत ने लिए सामान का आंशिक भुगतान किया। जनवरी के बाद भी उसने सामान लिया, लेकिन भुगतान न...