धनबाद, फरवरी 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धोखाधड़ी कर पानी व्यवसाय का 70 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। यह आरोप लगाते हुए साबलपुर गोसाइडीह में पानी का कंपनी चलाने वाले सरायढेला कोचा कुल्ही महतो टोला निवासी उपेंद्र कुमार ने राजेश अग्रवाल, उसके भाई विकास अग्रवाल और राजेश के पुत्र लविस अग्रवाल के खिलाफ गुरुवार को सरायढेला थाना में जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई। उपेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 2016-2017 से ही वह पानी का व्यवसाय कर रहे हैं। राजेश अग्रवाल और विकास अग्रवाल उनके यहां दुकान का ऑर्डर लेने और डिलिवरी देने का काम करते थे। 2019 में पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद वे पिता को लेकर दिल्ली इलाज के लिए चले गए। वहां से लौटे तो पता चला कि दोनों भाई ने मिलकर 70 लाख रुपए का गबन कर लिया। कंपनी की बा...