बुलंदशहर, अगस्त 12 -- जहांगीराबाद के मोहल्ला पुख्ता बाजार निवासी पंकज गुप्ता ने हरियाणा निवासी फार्म पर उसके पांच ट्रक धान धोखाधड़ी करके हड़पने का आरोप लगाया है। रुपए मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर बलविंदर पुत्र जयपाल निवासी कैथल हरियाणा, करताराम महेंद्र पाल और श्रीजी राइस मिल मिसिंग करनाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...