संभल, मई 11 -- रजपुरा थाना पुलिस ने एक बड़े अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फाइनेंस पर ट्रैक्टर लेकर कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी कर उसे बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एएसपी अनुकृति शर्मा के निर्देशन में रजपुरा थाना पुलिस ने इस अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया। एएसपी शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम कैल थाना गुन्नौर यस बैंक लिमिटेड शाखा बरेली में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है। राहुल ने सूचना दी कि सत्यपाल एक ट्रैक्टर खरीदना चाहता था, जिसका मेरे द्वारा उक्त शाखा से एक ट्रैक्टर मैसी जिसका रजि० नं0 UP38AF7429 का नौ जनवरी 2024 को लोन कराया गया था। सत्...