गिरडीह, नवम्बर 5 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा मौजा में जमीन की जालसाजी व धोखाधड़ी कर खरीद बिक्री करने के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में सूचक मारुडीह गांव की जयंती देवी पति मुरारी साव ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि वर्ष 2021 में उन्होंने मौजा चितरोकुरहा के खाता नंबर 27, प्लॉट नंबर 78 के अंतर्गत 12 डिसमिल जमीन 12 लाख रुपये में खरीदी थी। यह जमीन शकुनी देवी पति नारायण साव से खरीदी की थी। बाद में उन्हें पता चला कि उक्त खाता और प्लॉट की जमीन वर्ष 1949, 1968 एवं 1975 में हुरो बढ़ई और भोला बढ़ई के नाम से पहले ही रजिस्ट्री की जा चुकी है। इस प्रकार संबंधित लोगों द्वारा जमीन की गलत जानकारी देकर जयंती देवी से 12 लाख र...