नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला ने उस पर बिना रुपये दिए जमीन का बैनामा करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इमलिया गांव निवासी किरण ने न्यायालय को बताया कि दनकौर के चुहड़पुर बांगर गांव में उसकी जमीन थी,जिसको बेचने के लिए नोएडा के चौड़ा गांव निवासी अमित से सौदा तय हुआ। किरण का आरोप है कि अमित ने बतौर बयान पांच लाख रुपये नगद दिए। इसके अलावा उसे 17 लाख रुपये उनके खाते में जमा कराने थे और 24 लाख रुपये नगद देने थे। अमित ने खाते में रुपये जमा नहीं किए और धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री करा ली। उसने कहा कि खाते में रकम ट्रांसफर कर दी गई है। तकनीकी खराबी के चलते मैसेज नहीं आया। काफी दिन बाद भी उनके खाते में रुपये नहीं आए। महिला का आरो...