मथुरा, दिसम्बर 11 -- लाल कुंआ गाजियाबाद निवासी गौरव प्रकाश ने गांव जाब निवासी युवक पर गेस्ट हाउस दिखाकर उसे बेचने के एवज में हजारों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना कोसीकलां में नामजद के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित गौरव का आरोप है कि गांव जाब निवासी नामजद ने उसको एक गेस्ट हाउस दिखाया। उसने खुद को गेस्टहाउस का स्वामी बताते हुए उसे बेचने की बात की। गौरव ने उसे खरीदने की बात की। आरोप है नामजद युवक ने गौरव से टोकन मनी के तौर पर 50 हजार रुपये ले लिए। बाद में जांच पड़ताल करने पर पता लगा कि नामजद न गेस्ट हाउस का स्वामी है और न ही गेस्ट हाउस को दाखिल खारिज किया गया है। आरोप है कि अब नामजद से पैसे मांगने पर वह पीड़ित से अभद्रता कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने थाना ...