लखनऊ, मई 25 -- गृहकर, जलकर व सीवरकर धोखधड़ी कर कम करने के धंधे पर रोक लगाने की तैयारी है। इसके लिए लोगों को अब इन तीनों का बिल एकीकृत यानी एक साथ ही दिया जाएगा। इससे यह आसानी से पता चल जाएगा कि कहीं धोखाधड़ी कर किसी चीज का कर कम तो नहीं कराया गया है। नगर विकास विभाग ने लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी और झांसी में गृहकर, जलकर व सीवरकर का बिल एक ही साथ जारी करने की व्यवस्था की है। गृहकर के आधार पर ही जलकर व सीवरकर तय होता है। गृहकर कम होने से जलकर व सीवरकर कम हो जाता है। इसीलिए तीनों का बिल एक साथ कर दिया गया है, जिससे यह पता चल जाएगा कि किसका कितना कर बन रहा है। चोरी का पता पानी की खपत से लगाया जाएगा। यह देखा जाएगा कि किस घर में पानी कितना खर्च हो रहा है। अगर गृहकर एक मंजिला भवन के आधार पर दिया जा रहा है और पानी तीन मंजिला भवन के आध...