रुडकी, सितम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक को नाम दर्ज करते हुए धोखाधड़ी पर उनके अकाउंट से दो लाख 33 हजार 333 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के छागामजरी गांव निवासी सुमित कुमार शनिवार देर शाम पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उनके खाते से अलग-अलग बार में दो लाख 33 हजार 333 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि नामजद सिद्धार्थ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...