हापुड़, जून 16 -- गांव मानकचौक में कृषि भूमि दिलाने के नाम पर महिला से 17 लाख रूपये हड़प लिए। पीडि़ता ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। एसपी के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीडि़ता राजबाला शर्मा ने बताया कि गांव में ही रहने वाले एक नितिन ने अपनी ताई कमलेश की खेती की आठ बीघा भूमि बेचे जाने की बात बताई। जिसकी बातों में आकर युवक को अलग अलग समय पर कुल 17 लाख 24 हजार रूपये भी दे दिए, लेकिन आरोपी युवक और उसकी ताई अब रजिस्ट्री कराकर भूमि को नाम नहीं करा रहे हैं। पीडि़ता का आरोप है कि वह खेत पर काम कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी पक्ष से कमलेश, नितिन, विपिन, जयदेव समेत अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद वहां से भाग गए थे। पीडि़ता ने इस संबंध में कोतवाली, जन सुनवाई पोर्टल, तहसील संप...