सहारनपुर, अक्टूबर 22 -- सहारनपुर। एक व्यक्ति द्वारा फर्म खोलकर व्यापार करने की आड में करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी करने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा होने पर पूर्व में दो बार आरोपी फर्म संचालक पर सात करोड़ 70 लाख से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया, जिसमें से विभाग कई सालों में केवल 63 हजार की रकम ही वसूल पाया। अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जीएसटी विभाग के उपायुक्त राकेश कुमार की ओर से कोतवाली मंडी में आरोपी नवाब पुत्र जमील अहमद निवासी साबरी का बाग इंदिरा चौक के खिलाफ धोखाधड़ी और जीएसटी चोरी मामले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। अधिकारी के मुताबिक आरोपी नवाब ने वर्ष 2021-22 में अस्तित्वहीन फर्म से खरीद कर सरकार को राजस्व क्षति पहुंचाई। उपायुक्त के मुताबिक फर्जीवाड़ा सामने आने पर 18 दिसंबर 2021 को आरोपी का लाइसेंस निरस्त कर...