मुरादाबाद, जुलाई 12 -- ठाकुरद्वारा। नगर के मोहल्ला ताली स्थित करोड़ों रुपयों की जमीन का धोखाधड़ी कर बैनामा करा दिया। बुनियाद खोदने पर जमीन मालिक ने विरोध किया तो उसे जिंदा दफन करने की धमकी दी गई। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर घोघर निवासी मुकेश कुमार धोबी पुत्र घासीराम अनुसूचित जाति के व्यक्ति की करोड़ों रुपयों की जमीन नगर के मोहल्ला ताली में स्थित है। इस जमीन को नगलिया नारायण में होना दर्शाते हुए शरीफ नगर निवासी डॉक्टर जहांगीर ने मुख्तार ए आम के द्वारा नगर निवासी व्यापारी समीर सैफी पुत्र स्वर्गीय जमील अहमद सैफी को बेच दी थी। समीर अहमद ने नगर निवासी रजा अहमद, साजिद अहमद खान, राशिद अहमद खान को गवाह मोहम्मद शादाब पुत्र अब्दुल अज़ीज़ निवासी माता मंदिर मोहल्ला की मौजूदगी में कूट रचित दस्ता...