नवादा, अप्रैल 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आरटीई के तहत निजी विद्यालयों को प्रतिपूर्ति राशि की जांच एवं सत्यापन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। इस दौरान जांच के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि आरटीई के तहत कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन कराकर विद्यालयों द्वारा ज्ञानदीप पोर्टल पर प्रतिपूर्ति राशि का दावा किया गया था। इस पर बच्चों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें बच्चों ने बताया कि उन्हें पोशाक एवं पुस्तक की राशि नहीं दी जा रही है। अतः निर्णय लिया गया कि ऐसे विद्यालयों को पोशाक और पुस्तक की राशि काटकर केवल ट्यूशन फी की प्रतिपूर्ति की जाएगी। ज्ञातव्य है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के निदेश के आलोक में ज्ञानदीप पोर्टल पर वर्ष 2019-2...