सहारनपुर, नवम्बर 26 -- कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने एक व्यक्ति से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि रुपये तकादा करने पर आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी थी। वहीं, पुलिस ने कार बेचने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पीडि़त मोतसीम निवासी मोहनपुर गाडा ने दो लोगों पर भूमि बेचने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पीडि़त का आरोप था कि रुपयों का तकादा करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम को लगाया गया था। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मेहरान पुत्र रिजव...