सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपने पूर्व पार्टनर पर 5.81 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पिता-पुत्र के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला लक्ष्मणपुरम निवासी संजय कुमार ने दर्ज कराए मामले में बताया कि वर्ष 2020 में किसान प्रिंटर्स एंड पैकर्स नाम से एक फर्म खोली थी। फर्म में सरोज यादव, नसीब सिंह वर्मा, प्रांकुर सिंह, सचिन कुमार और संजय कुमार हिस्सेदार थे। बाद में 27 नवंबर 2023 को नसीब सिंह वर्मा, प्रांकुर सिंह और सचिन कुमार ने अपनी हिस्सेदारी खत्म कर दी थी। पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि समझौते के तहत नसीब सिंह वर्मा को 3.49 लाख रुपये की पूर्ण राशि अदा की गई थी। उसके बाद उनका फर्म से कोई लेना देना नहीं रहा। आरोप है कि नसीब सिंह वर्मा ने अपने बेटे दिवाकर के मोबाइल नंबर को फ...