रुद्रपुर, मई 24 -- किच्छा, संवाददाता। पुलभट्टा पुलिस ने पार्टनरशिप फर्म में धोखाधड़ी करने के आरोप में दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। असित जिंदल पुत्र महादेव प्रसाद निवासी वार्ड संख्या 16 किच्छा ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सांवरिया फूड्स फर्म में 50 प्रतिशत का साझीदार है। फर्म के समस्त कार्य देखने के लिए दूसरे साझीदार सचिन अग्रवाल पुत्र ईश्वर चंद्र किच्छा को निर्धारित किया गया था। आरोप लगाया कि 13 अप्रैल 2024 को संज्ञान में आया कि फर्म में साझीदार सचिन अग्रवाल और उसकी पत्नी प्रेमा अग्रवाल ने साजिश एवं षड्यंत्र के तहत कूटरचना करते हुए एक नई पार्टनरशिप डीड तैयार कर उस पर उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फर्म से उनकी साझेदारी को समाप्त कर दिया। धोखाधड़ी की जानकारी होने पर उन्होंने सभी संबंधि...