रामपुर, फरवरी 17 -- आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर बैंक से ऋण लेने के मामले में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी अमर सिंह और उनकी पत्नी है। इन पर आरोप है कि 21 लाख रुपये का ऋण फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाकर बैंक से लिया था। इस दौरान अपने ही ग्राम निवासी बादाम सिंह पुत्र बांके व जगननाथ पुत्र उमराय को गवाह के तौर पर पेश किया गया। पुलिस ने दोनों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...