मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- रुस्तमनगर सहसपुर के मांइड्स आई इंटरनेशनल स्कूल में तैनात स्टाफ पर धोखाधड़ी करके ग्यारह लाख पचास हजार की रकम गबन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रुस्तमनगर सहसपुर के रहने वाले अजीत कुमार पुत्र कृष्ण पाल सिंह का मांइड्स आई इंटरनेशनल स्कूल रुस्तम नगर सहसपुर में है। जिसके वह प्रबंधक हैं, उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व ध्रुव प्रसाद गुप्ता निवासी दिल्ली हाल निवासी ओम विहार कॉलोनी को स्कूल की देखरेख करने के लिए नियुक्त किया था। जिन्होंने 20 साल का अनुभव बताया , बाद में जांच में गड़बड़ मिला। जब उनसे पंजीजन फीस आदि का हिसाब मांगा तो उन्होंने टालमटोल शुरू कर दिया। जब विवरण चाहा तो उन्होंने विवरण देने से मना कर दिया, आरोप है कि उन्होंने ग्यारह लाख पचास हजार का गबन कर लिया। इसके अलावा स...