सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में जमीन और मकान की बिक्री में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नगर निगम गोरखपुर के इमामबाड़ा हुमायूंपुर नार्थ निवासी मोहम्मद मुज्तबा हैदर पुत्र सैयद खालिद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शोहरतगढ़ में जमीन खरीदने के लिए उन्होंने शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के धनधरा गांव निवासी मोहम्मद हुसैन व परसोहिया निवासी मोहम्मद इब्राहिम से मुलाकात की। उन लोगों ने कहा कि 13 मंडी जमीन मकान बिकाऊ है। इसके बाद जमीन मालिक हरिद्वार पुत्र चंद्रभान निवासी नगर पंचायत शोहरतगढ़ से मुलाकात कराई। विक्रेता से जमीन मकान की कीमत 46 लाख रुपये में तय हुआ। खरीदारी के लिए एग्रीमेंट भी हो गया। इसके बाद बैंक खाता व चेक के माध्यम से 20 लाख रुपया विक्र...