सिमडेगा, अगस्त 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केरसई पुलिस ने धोखाधड़ी एवं ठगी के आरोप में केरसई डाकघर में पदस्थापित डाकपाल मनोज प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी एम अर्शी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि केरसई डाईरटांड़ निवासी महिला रीता देवी ने 19 अगस्त को आवेदन देकर डाकपाल मनोज प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। एसपी ने बताया कि रीता देवी ने बताया था कि मनोज ने वर्ष 2021 में डाकघर में एफडी के नाम पर उनसे 80 हजार रुपए लिया था। जिसे मनोज ने डाकघर में जमा नहीं कर निजी कंपनी अल्केमिस्ट टाउनशीप इंडिया लिमिटेड में निवेश कर दिया। एसपी ने बताया कि मनोज ने निवेश करने के बाद रीता देवी को बताया था कि चार वर्ष के बाद जमा की गई राशि वापस मिल जाएगी लेकिन चार वर्ष के बाद भी जब रीता देवी को पैसा नहीं मिला तब रीता ने थाना में मामला दर्ज करा...