काशीपुर, मई 14 -- जसपुर, संवाददाता। रास्ते की भूमि को प्लाट दिखाकर बेचने एवं दूसरे नंबर पर कब्जा कराने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामला 14 साल पुराना बताया गया है। ग्राम देवीपुरा निवासी शिव कुमार पुत्र हरस्वरूप सिंह ने कहा कि उसकी जान पहचान संदीप कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम देवीपुरा, अमित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी महुआडाबरा से थी। दोनों उसे बताया कि वह दोनों प्रोपर्टी डीलर है। उनके मित्र कृपाल सिंह पुत्र बबलू सिंह निवासी मो.पट्टी चौहान जसपुर प्लॉटिंग कर रहा है। दोनों के कहने पर उसने एक प्लॉट पट्टी नेतराम में वर्ष 2011 में खरीदकर रकम 2.80 लाख रुपये कृपाल सिंह दे दिया। तीनों ने बैनामा कराकर भूमि का कब्जा करा दिया। बताते हैं कि इसके आठ साल बाद शिव कुमार की आराजी पर ...