रामपुर, मई 7 -- शाहबाद। शाहबाद में कथित रूप से कुछ अधिवक्ताओं ने ही किसान से धोखाधड़ी कर दी। उसकी जगह उसका डुप्लीकेट खड़ा कर थर्ड पार्टी को जमीन का बैनामा करा दिया। दो माह बाद इस बारे में जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित खुद भी नोटरी अधिवक्ता है। उसने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। गांव ढकिया निवासी किरांतपाल सिंह के अनुसार वह नोटरी अधिवक्ता है और बरेली कचहरी में प्रैक्टिस करता है। आरोप है कि उसके गांव के ही रहने वाले अधिवक्ता ने गांव के ही व्यक्ति के साथ साजिश कर एक फर्जी व्यक्ति को किरांतपाल बनाकर पेश किया। पहली मार्च को उन्होंने एक अन्य अधिवक्ता को विश्वास में लेकर उसकी जमीन फर्जी किरांतपाल से महिलाओं के नाम बैनामा करा दी। इसकी जानकारी उसे पहली मई को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने विक्रय पत्र की नकल निकलवाने के ब...