रुद्रपुर, अगस्त 2 -- किच्छा, संवाददाता। कंपनी के बैंक अकांउट से चेक का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी, गबन, जालसाजी एवं धमकी देने के आरोप में पुलिस ने कंपनी के पूर्व डायरेक्टर व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मैसर्स इको इंडस्ट्रीज एलएलपी सिडकुल पंतनगर के निदेशक अभय त्रिवेदी पुत्र देवेन्द्र कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पूर्व में प्रशांत कालड़ा कंपनी के निदेशक थे। 13 जून 2017 को प्रशांत कालड़ा ने ईमेल से 2.60 करोड़ की नगद बिक्री की रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें 2.50 करोड़ रुपये उन्होंने अपने पास रख लिए और कंपनी को मात्र 10 लाख रुपये लौटाए थे। आरोप है कि कंपनी में लगातार वित्तीय अनियमितता और लेन-देन में पारदर्शिता के अभाव के कारण प्रशांत कालड़ा व पुष्पा कालड़ा उर्फ पुष्पा रानी ने 2 मई 2021 को डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।...