धनबाद, जनवरी 11 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। धोखरा में रविवार को धनीराम महतो स्मारक समिति की ओर से आसपास के सौ जरूरतमंदों को कंबल दिए गऐ। विधायक प्रतिनिधि शीतल दत्ता ने समिति के कार्यकलापों को सराहा। भाकपा माले के नेता आनंदमयी पाल, जेएमएम नेत जग्गु महतो, जयपाल महतो, अनिल महतो, संजीत महतो, वरूण कुमार महतो, विमल महतो, हाड़ीराम महतो, शंभु रविदास, कालीचरण महतो, लतिका देवी, झरी लया, प्रदीप कुमार महतो, शांति देवी आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...