धनबाद, मई 9 -- बलियापुर, प्रतिनिधि 5100 आबादी वाली धोखरा पंचायत को बलियापुर प्रखंड में शामिल करने की ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित मांग पर सरकारी स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। ग्रामसभा व पंचायत समिति की बैठक में तो इस प्रस्ताव को पहले ही पारित कर दिया गया था। अब जिला परिषद बोर्ड ने भी इस प्रस्ताव को पारित कर दिया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। 21 फरवरी अंक में बोले धनबाद में इस पर खबर बनी थी। धोखरा के किसानों ने कहा था कि धोखरा धनबाद प्रखंड में शामिल है। धनबाद प्रखंड का मुख्यालय पुटकी के गरभूडीह में हैं। धोखरा से इसकी दूरी 27 किलोमीटर के करीब है। इससे परेशानी होती है। ग्रामीणों यह भी कहा था कि धोखरा का प्रखंड को धनबाद है लेकिन अंचल तथा थाना दोनों बलियापुर है। ऐसे में प्रखंड भी बलियापुर ही होना चाहिए। धोखर...