दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के धोई नवटोल गांव में सोमवार को संदिग्ध स्थिति में आठ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में काफी संख्या में पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को मायके पक्ष के लोगों को सौंप दिया। मृतका की ससुराल से कोई भी वहां नहीं पहुंचा। मृतका की पहचान राहुल पासवान की पत्नी रूपा कुमारी (25) के रूप में की गई है। मृतका की मां केवटी थाना क्षेत्र के मानी बलहा निवासी सुरेश पासवान की पत्नी सुधीरा देवी ने बेटी के सास-ससुर, पति और देवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि पैसे की मांग करते हुए उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने बताया कि रविवार को बेटी से...