जहानाबाद, अप्रैल 12 -- इक्किल में 14 दिवसीय यज्ञ का भंडारे के साथ समापन भंडारे में प्रसाद लेने के लिए लोगों की उमड़ी रही भीड़ मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के इक्किल ठाकुरवादी परिसर में चल रहे 14 दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम का समापन भव्य भंडारे के साथ हो गया। लक्ष्मी नारायण यज्ञ के साथ राम कथा एवं श्रीमद् भागवत कथा भक्तों को सुनने को मिला। श्रीमद्भागवत कथा स्वामी राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा कही गई। कथा के अंतिम दिन उन्होंने भगवान कृष्ण के बाल लीला एवं कंस वध का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के बाल लीला का श्रवण करने से भक्ति भावना बढ़ती है। जिससे हमें धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। भक्ति के द्वारा प्रभु को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। बाल लीला श्रवण से मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। इसी क्रम में में उन्ह...