उन्नाव, अक्टूबर 12 -- असोहा। क्षेत्र के अजयपुर स्थित कुटीबीर बाबा धाम में धार्मिक कार्यक्रम के चौथे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी। नवदिवसीय हनुमत रुद्र महायज्ञ व मानस वेदांत संत सम्मेलन रामकथा के चौथे दिन कथाव्यास लहरी ने श्रोताओं को रामजन्म, गुरुकुल दीक्षा, परशुराम-लक्ष्मण प्रसंग व सीता स्वयंवर की कथा सुनाई। कहा कि भगवान परशुराम ने श्रीराम से धनुष में प्रत्यंचा चढ़ाने को कहा, राम के प्रत्यंचा चढ़ाते ही वह राम को प्रणाम करके चले जाते हैं। श्रोताओं को समझाते हुए उन्होने कहा कि समय अनुकू ल हो या प्रतिकूल, लेकिन मनुष्य को कभी धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। क्रोध विनाश की जड़ हैं। इस मौके पर शिवकंठ त्रिपाठी, त्रिभुवन दीक्षित, चंद्रकुमार, प्रधान शैलेन्द्र सिंह, कल्लन शुक्ल, संजय त्रिपाठी, सुनील गुप्त आदि कई लोगों को कार्यक्रम आयोजक संजय शुक्ला ने अंगवस्...