गुमला, सितम्बर 1 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । अनुमंडल मुख्यालय स्थित संत जॉन चर्च में रविवार को माताओं की संरक्षिका संत मोनिका पर्व धूमधाम से मनाया गया। दिन की शुरुआत पवित्र मिस्सा बलिदान से हुई, जिसके मुख्य अनुष्ठाता चैनपुर के डीन फादर जावेरियानुस किंडो थे,जबकि सहायक अनुष्ठाता के रूप में फादर अगस्तुस एक्का और फादर पवन लकड़ा शामिल रहे। फादर डीन ने संत मोनिका के आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए विश्वास, धैर्य और त्याग को अपनाने का संदेश दिया। मिस्सा के बाद दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। चैनपुर पल्ली के विभिन्न गांवों से आई महिलाओं ने नृत्य, गीत, कवाली और शिक्षाप्रद लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सिस्टर नित्य, सिस्टर ललिता, सिस्टर अल्बिना समेत हजारों की संख्या में कैथलिक माता-पिता, युवा और बच्चे उपस्थित रहे।कार...