धनबाद, अप्रैल 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धैया सिंफर गेट के पास रहनेवाले पड़ोसियों के बीच 18 अप्रैल की सुबह मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने धनबाद थाना में लिखित आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। धैया सिंफर सेकंड गेट मदन विला निवासी शशि भूषण सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनके पड़ोसी संजीत ठाकुर और उसकी पत्नी स्वीटी ठाकुर ने बालकोनी में कपड़ा धो रही उनकी पत्नी पूनम सिंह के सिर पर सॉस की बोतल और रॉड से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। पत्नी के गले से सोने की चेन भी झपट ली। शशि भूषण ने पत्नी के फटे सिर की एमआरआई रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी है। वहीं पड़ोसी स्वर्णमयी ठाकुर उर्फ स्वीटी ठाकुर ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया कि शशि सिंह और उनकी पत्नी पूनम सिंह ने उनके पति के साथ मारपीट की। गाली-गलौज करते हुए झूठे क...