धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद्र धैया रानीबांध के शनि मंदिर प्रांगण में सोमवार को श्रीश्री छठ पूजा समिति की बैठक हुई। इसमें इस साल 45वीं वर्षगांठ पर धूमधाम से छठ मनाने का निर्णय लिया गया। कमेटी का पुनर्गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि रानीबांध तालाब की चारों तरफ आकर्षक विद्युत सज्जा, मुख्य सड़क पर वृहद रंगोली बनायी जाएगी। रंगोली प्रशांत झा एवं उनकी टीम बनाएगी। पहले अर्घ्य की संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्ट प्रतियोगिता का भी होगी। मेला लगेगा। तालाब मे दीये के साथ थर्मोकोल के कमल फूल छोड़े जाएंगे। कमेटी में इस बार भी पप्पू सिंह अध्यक्ष, उपेंद्र मालाकार, टिंकू दास सचिव, अमृत सिंह कोषाध्यक्ष, शोषण चौधरी, शक्ति सिंह, चिंटू मंडल उपाध्यक्ष, सह सचिव पृथ्वी कुमार दास, प्रशांत झा, बिनोद रजक, सतीश शर्मा, दिव्यांश सिंह को बनाया गया है। मेला प्रभार...