धनबाद, मई 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धैया वीआईपी कॉलोनी गली नंबर एक निवासी राजा कुमार प्रसाद के घर का ताला तोड़ कर चोर ने 60 हजार रुपए नकद के साथ चार लाख रुपए का गहना चुरा लिया। 10 मई को वे अपने परिवार के लोगों के साथ शादी समारोह में शरीक होने के लिए बाहर गए थे। पुलिस को दिए शिकायत में राजा कुमार प्रसाद ने बताया कि वह घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर तोड़ कर चोर नकद के अलावा एक झुमका, दो अंगूठी, एक मांग टीका, एक नथ, एक सोने की चेन तथा एक मंगलसूत्र चोरी कर ली। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...