धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद क्षमावणी के साथ धैया जैन मंदिर में सोमवार को पर्युषण पर्व की समाप्ति हो गई। अनुष्ठान की शुरुआत जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक और शांति धारा से हुई। कार्यक्रम में धैया, मटकुरिया, झरिया सहित अन्य क्षेत्रों से आए समाज के सभी पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया। बताया कि अनुष्ठान के दौरान बेंगलुरु निवासी नरेंद्र जी पाटनी, संदीप पाटनी, सृष्टि पाटनी का रत्नों की माला पहना कर विशेष सम्मान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संजय गोधा, चक्रेश जैन, अरुण जैन, संतोष गंगवाल, मनीष झांझरी, पुष्पा पंड्या, साधना बाकलीवाल, राखी जैन, रेणु गंगवाल ,रिद्धि गोधा, प्रमोद जैन सहित अन्य का सक्रिय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...