हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शर्मनाक हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में कलह बढ़ती जा रही है। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी अब पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ खुलकर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि लालू धृतराष्ट्र की तरह अपने बेटे (तेजस्वी) के लिए राज सिंहासन गर्म कर रहे थे। वहीं, तेजस्वी सपने में सीएम पद की शपथ ले रहे थे। शिवानंद ने यह भी दावा किया कि तेजस्वी ने ही उन्हें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटाया और कार्यकारिणी में भी जगह नहीं दी। शिवानंद तिवारी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि बिहार आंदोलन के दौरान वह लालू यादव के साथ फुलवारीशरीफ जेल में थे। लालू उस आंदोलन के बड़ा चेहरा थे, लेकिन उनकी आकांक्षा बहुत छोटी थी। रात में सोने के लिए जब हम अपनी-अपनी चौ...