संभल, अक्टूबर 5 -- तहसील क्षेत्र के कस्बा सौंधन में शनिवार को चल रही रामलीला के समापन पर भव्य दशहरा मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रावण और मेघनाथ के पुतलों का दहन खेल मैदान में किया गया। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही अग्नि की लपटों में रावण का पुतला धू-धू कर जला, पूरा मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान श्रीराम लीला का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को रामलीला के समापन पर दशहरा मेले का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान व खेल मैदान में आयोजित मेले में सिहाबली, गोहत, खरसपा, रजेडा, भमोरी पट्टी, कोकापुर, भडी भंडा, रानीवाला, शकरपुर, चाचूनांगल, नूरपुर, बागड़पुर समेत दर्जनों गांवों से आई महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने भाग ...