हापुड़, जुलाई 26 -- नगर के मोहल्ला इंद्रगढ़ी में बिजली विभाग का 220 केवी ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की वजह से फूंक गया। ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिसमें लपटे उठने लगी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को दी। फायर विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उधर ट्रांसफार्मर फूंकने से रातभर मोहल्ले की बिजली बाधित रही। पिछले दो तीन दिन से गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने लगे है और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ने लगी है। इंद्रगढ़ी में बिजली विभाग का 220केवी का ट्रांसफार्मर फूंकने से लोगों की रातभर बिजली सप्लाई बंद रही। भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि विभाग ने शनिवार की सुबह ट्रांसफार्मर बदलवा दिया। जिससे लोगों को राहत मिली। उधर उद्योग व्यापार प्...