कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- कोखराज थाना क्षेत्र के तिलैया टीकुर चौराहा स्थित रोही ओवर ब्रिज के समीप रविवार रात एक सीएनजी ऑटो में आग लग गई। घटना से प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे पर अफरातफरी मच गई। करीब पांच किमी तक लंबा जाम लग गया। जाम में फंसकर वाहन चालक दो घंटे तक परेशान हुए। ऑटो में आग किस कारण से लगी, यह साफ नहीं हो सका है। तिलैया टीकुर चौराहा स्थित रोही ओवर ब्रिज के समीप रविवार रात खड़े ऑटो में आग लग गई। इससे हाईवे पर चल रहे वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने यूपी-112 पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य व भरवारी चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद ऑटो को खिचवाकर किनारे कराया गया। इस घटना के चलते प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर तक ...