बांका, अक्टूबर 11 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर के प्रमुख चौक में से एक विजयनगर चौक पर स्थित ट्रांसफार्मर में शुक्रवार को दिन के करीब 11 बजे अफरा तफरी मच गई। इस घटना हेतु शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते शहर के कई प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। हालांकि आग शांत होते ही केवल शहर के गांधी चौक से जगतपुर तक के इलाके में बिजली आपूर्ति को ठप किया गया था। जबकि शहर के करहरिया, बाबूटोला, नेहरू कॉलोनी जैसे इलाकों में जल्द ही बिज जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। जबकि गांधी चौक से जगतपुर मोहल्ले की ओर बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दिन के करीब 11बजे अचानक से स्थित आग लगना प्रारंभ हो गया। देखते ही देखते आग की लैपटें भीषण रूप लेते हुए करीब 25 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया। इस आग को ...