जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- दलमा ब्लू हाईटेक एग्री एंड एएच प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा स्कूल मैदान धूसरा में की गई। अध्यक्षता कंपनी के सचिव सपन कुमार महतो ने की। आमसभा का उद्देश्य बताते हुए भृगुराम दास ने कहा कि यह बैठक वर्षभर के लेखा-जोखा, लिए गए निर्णयों की समीक्षा और नए व्यावसायिक योजनाओं की स्वीकृति के लिए आवश्यक है। सीईओ मधुसूदन महतो ने 2024-25 का वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया और कंपनी के लाभ-हानि की स्थिति पर चर्चा की। विश्वजीत प्रामाणिक ने कहा कि एफपीओ का लक्ष्य किसानों को बेहतर कृषि संसाधन, प्रशिक्षण और बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। बैठक के दौरान सपन कुमार महतो ने घोषणा की कि आने वाले समय में कंपनी कई नए व्यवसाय शुरू करेगी। सर्वसम्मति से चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रवीण गुप्ता को क...