जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- पटमदा सीएचसी की मेडिकल टीम ने मंगलवार को पटमदा प्रखंड के धूसरा गांव के ढोलकोचा सबर टोला पहुंचकर डायरिया से पीड़ित मरीजों की जांच की एवं गांव में कैंप लगाकर कर इलाज किया। टोला के सोनू सबर (70), चमचमी सबर (14), मार्शल सबर (10), हर्ष चंद्र सबर (44), रानी सबर (11), सोमवारी सबर (28) एवं दीपक सबर (2) को माचा स्थित पटमदा सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, गंभीर रूप से पीड़ित सूरजमणि सबर (19), मालती सबर (18) व शुकमल सबर (11) समेत 8 गंभीर मरीजों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके सिंह के साथ जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. असद भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि अबतक कुल 23 मरीज चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से 8 मरीजों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि बरसात में जलस्तर ऊपर आने एवं जिस कुए...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.