मधुबनी, नवम्बर 29 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर नगर परिषद के बलभद्रपुर गांव के निवासियों ने शनिवार को झंझारपुर-मधेपुर सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। ग्रामीणों ने धूल के भारी प्रकोप से परेशान होकर सुबह नौ बजे सड़क जाम करना शुरू कर दिया, जिसके कारण सड़क पर घंटों वाहनों का परिचालन अवरुद्ध रहा। जाम के दौरान लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बलभद्रपुर के निवासियों का कहना था कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन राजमार्ग के निर्माण के लिए बड़ी-बड़ी ट्रकें और हाइवा उनके गांव के रास्तों से गुजरती हैं। इसके चलते दिन भर भीषण धूल उड़ती रहती है, जो सीधे उनके घरों में प्रवेश कर रही है। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि धूल के कारण उनका खाना-पीना और सोना तक हराम हो गया है। बड़े-बुजुर्गों के साथ ही...