गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर निगम गुरुग्राम अब और भी आक्रामक रणनीति पर काम करेगा। बुधवार को निगम आयुक्त प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में आयोजित समन्वय बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अब केवल सड़कों पर झाड़ू लगाना काफी नहीं है, बल्कि शहर के सभी अंडरपास, फ्लाईओवर की दीवारों और बस क्यू शेल्टरों की नियमित धुलाई की जाएगी ताकि वहां जमी धूल हवा में न मिल सके। जीएमडीए को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्य सड़कों और ग्रीन बेल्ट में शोधित पानी के छिड़काव का दायरा तुरंत बढ़ाया जाए। शहर के व्यस्ततम रास्तों में से एक महरोली-गुरुग्राम (एमजी) रोड (महावीर चौक से आया नगर बॉर्डर तक) को अब एक मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत ...