एटा, मई 5 -- एटा। धूल-मिट्टी और प्रदूषण से लोगों की सांस फूल रही है। रविवार को जनपद में दो सांस रोगियों को मेडिकल कालेज इमरजेंसी में मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कालेज की टीबीसीडी ओपीडी में सांस फूलने वाले रोगी खासी तादात में पहुंच रहे है। इनको चिकित्सक मास्क लगाकर रहने की सलाह दे रहे हैं। जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी 45 वर्षीय हीरालाल को परिजन गंभीर हालत में बीती रात तीन-चार बजे मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। मृत हीरालाल के साथ आये परिजन सर्वेश कुमार ने बताया कि दो-तीन दिन से सांस फूल रही थी। इस पर कंपिल में प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार को भर्ती कराया गया। जहां देररात चिकित्सक ने हीरालाल को अन्यत्र ले जाने के लिए कह दिया। जब तक वह उनको मेडिकल कालेज ...