फैजाबाद, फरवरी 15 -- अयोध्या,हिंदुस्तान संवाद ! किसानों व व्यापारियों की सुविधा के लिए भेलसर-रुदौली मार्ग पर स्थित कोल्ड स्टोरेज विगत 30 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है।इसको खोलवाने के लिए विभागीय अफसर उदासीन है।विभाग से जुड़े अफसरों की माने तो कोल्ड स्टोरेज का कोई कागजात उनके पास नही है।ऊपर से इस शीत गृह पर काफी कर्ज भी है।ऐसे में ये कहना गलत न होगा कि किसानों की आय को दुगुनी करने के लिए कृत संकल्पित मौजूदा सरकार व उनके अफसर कितना संवेदनशील है।ये सहकारी शीतगृह एक बानगी है। बताते चले कि भेलसर-रुदौली मार्ग पर स्थित संजय गांधी शीतगृह सहकारी क्रय-विक्रय समिति रुदौली बाराबंकी का शिलान्यास तत्कालीन मण्डलायुक्त फरहत अली ने 13 अक्तूबर 1980 को किया था।उस समय समिति के अध्यक्ष शेख मोहम्मद वशीरुद्दीन थे।ठाकुर बल करन सिंह,चौधरी अली मुहम्मद जैदी,दान बहादुर ,श...